मीरजापुर सड़क हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों से मिले अजय राय

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर सड़क हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों से मिले अजय राय


—प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संवेदना जताने के साथ हर वक्त साथ खड़े रहने का दिया भरोसा

वाराणसी, 05 अक्टूबर (हि.स.)। मीरजापुर कछवा सड़क हादसे में मृत और घायल मजदूरों के परिजनों से शनिवार शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय उनके रामसिंहपुर एवं बीरबलपुर ग्राम सभा स्थित आवास पर जाकर मिले। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी 10 मृतकों और तीन घायलों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। और शोक संवेदना जताने के साथ हर वक्त साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। इस दौरान अजय राय ने कहा कि घटना हृदय विदारक है । इस अपार दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी एक – एक मृतकों के परिजनों व घायलों के संग खड़ी है। हम सरकार से मांग करते है कि तत्काल मृतकों को 25–25 लाख रूपये मुआवजा राशि,घायलों को 10–10 लाख सहायता राशि प्रदान करे। इस दुःख की घटना में सरकार अपने संवेदनशीलता का परिचय दे। पीड़ितों का हर स्तर पर मदद करे। कांग्रेस पार्टी मृतकों के परिजनों,घायलों संग खड़ी है। हमारी पूरी संवेदना उनके साथ है । हम हर यथासंभव मदद के लिए खड़े है। बाबा विश्वनाथ मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व घायलों को जल्द कुशल स्वस्थ करे।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के वाराणसी जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,पंकज सोनकर,राजीव गौतम,ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया, संतोष मौर्य,लक्ष्मी नारायण यादव,अरविंद मौर्या गांधी आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story