भाजपा सरकार की नाकामी है इंडिगो संकट : अजय राय

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सरकार की नाकामी है इंडिगो संकट : अजय राय


कानपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। डीजीसीए केंद्र सरकार के अधीन है, इसका मतलब भाजपा सरकार फेल है। पूरे एयरलाइंस के इतिहास में इतना बड़ा संकट कभी नहीं आया। केवल इंडिगो को एयरलाइंस में 64 से 65 प्रतिशत हिस्सेदारी दे रखी है। इंडिगो ने ऐसा जानबूझकर किया है, जिससे कि नियमों में परिवर्तन किया जाए। यह बातें रविवार को कानपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कही।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कानपुर के तीन बार सांसद रहे श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन के बाद आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कानपुर पहुंचे। लाल बंगला पोखरपुर स्थित श्रीप्रकाश जायसवाल निवास पहुंचकर उनकी फोटो पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्रीप्रकाश पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। उनका इस तरह से चले जाना पार्टी ही नहीं भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसे अब पूरा कर पाना बमुश्किल है।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि देशभर में इंडिगो एयरलाइंस द्वारा की मनमानी की वजह से जो अव्यवस्थाएं फैली हैं। वह एक रणनीति के तहत की गई हैं। जिससे हजारों लोगों को दिक्कत में सामना उठाना पड़ रहा है। फ्लाइटें रद्द होने की वजह से कोई अपने बुजुर्गों की अस्थियां विसर्जित नहीं कर पाए, तो कोई दूल्हा-दुल्हन अपने रिसेप्शन में ही शामिल नहीं हो सके। आखिरकार यह कैसी व्यवस्था है।

एसआईआर पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लगे बीएलओ पर अनावश्यक तरीके से दबाव बनाया जा रहा है। जिस वजह से वह लोग आत्महत्या कर रहे हैं। इससे पहले भी यह प्रक्रिया निभाई जा चुकी है। इसलिए जल्दबाजी न करते हुए करीब छह महीने का समय देना चाहिए। जिससे कि सभी लोग आसानी से इसे पूरा कर सकें। इसके अलावा हमारी मांग है कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story