हवाई अड्डा विस्तार के लिए जमीन खरीदने का प्रस्ताव शासन भेजा गया
मुरादाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद ने मंगलवार को बताया कि मुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित हवाई अड्डे के विस्तार के लिए छह गांवों की जमीन खरीदे जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आगे बताया कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांवाें भदासना, सिरसखेड़ा, हरसैनपुर, नियामतपुर इकरौटिया, मूंढापांडे और टाहनायक में जमीन खरीदने की याेजना है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि अभी से हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जमीन खरीदने के लिए प्रक्रिया शुरू करा दी है, ताकि बाद में कोई दिक्कतें नहीं आने पाए। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के लिए जमीन खरीदे जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद धनराशि मिल जाएगी। इसके बाद जमीन खरीदे जाने का काम शुरू होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।