एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन न होने से हवाई यात्रा का इंतजार

एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन न होने से हवाई यात्रा का इंतजार
WhatsApp Channel Join Now
एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन न होने से हवाई यात्रा का इंतजार












- फ्यूल स्टेशन तैयार न होने तक टैंकरों से एयर टर्बाइन फ्यूल मंगवाकर विमान उड़ाने की होगी अस्थाई व्यवस्था

मुरादाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद एयरपोर्ट का 10 मार्च को आजमगढ़ से मुरादाबाद समेत पांच हवाई अड्डों का वर्चुअल लोकार्पण किया था। मगर मुरादाबाद से पहली फ्लाईट उड़ने का पीतलनगरी वासियों को बेसब्री से इंतजार है। एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन न होने से हवाई प्लेन का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है।

फिलहाल लोग की मांग को देखते हुए टैंकरों से एयर टर्बाइन फ्यूल मंगवाकर विमान उड़ाने की व्यवस्था की जाएगी। माना जा रहा है कि 10 दिन के अंदर मुरादाबाद से उड़ान शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि फ्लाई बिग ने फ्यूल स्टेशन को लेकर अपना सेटअप तैयार कर लिया है। लेकिन निर्माण में एक माह से ज्यादा समय लग जाएगा।

--वेबसाइट पर किराये की जानकारी नहीं

कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर भी मुरादाबाद से लखनऊ के लिए किराये की जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि लखनऊ तक किराया 1298 रुपये ही रहेगा, लेकिन फ्लाई बिग की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद एयरपोर्ट पर विमानन सेवा प्रदाता कम्पनी फ्लाई बिग के पास फिलहाल सिर्फ दो विमान हैं। इसके कारण मुरादाबाद से कानपुर व लखनऊ के लिए एक-एक विमान ही संचालित हो पाएगा। इन दो विमानों को ही आजमगढ़, अलीगढ़, लखनऊ, चित्रकूट, श्रावस्ती व मुरादाबाद हवाई अड्डों पर सेवाओं के लिए चलाया जाना है। मुरादाबाद से उड़ान में देरी का एक कारण यह भी है।

--चार नए विमानों के लाइसेंस के लिए आवेदन

एयरपोर्ट से जुड़े विभागीय अधिकारियों फ्लाई बिग कम्पनी ने चार नए विमानों के लाइसेंस के लिए आवेदन कर रखा है। जल्द ही कम्पनी को लाइसेंस मिल सकता है। इसके बाद मुरादाबाद से हवाई सफर का रास्ता साफ हो जाएगा। यदि 10 दिन में लाइसेंस नहीं मिला, तब भी दो विमानों से ही मुरादाबाद व श्रावस्ती हवाई अड्डों से सेवाएं शुरू की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story