एयर मार्शल ने आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर का दौरा कर ली जानकारी

एयर मार्शल ने आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर का दौरा कर ली जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
एयर मार्शल ने आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर का दौरा कर ली जानकारी


प्रयागराज, 19 दिसम्बर (हि.स.)। एयर मार्शल विभास पांडे एवीएसएमवीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मेंटीनेंस कमांड ने मंगलवार को आयुध निर्माण फैक्ट्री खमरिया का दौरा किया। जहां, हाल ही में जमीन से हवा में मार करने वाली हथियार प्रणाली (समर) की सफल फायरिंग के मद्देनजर एयर मार्शल की यात्रा का महत्व अधिक हो गया है।

रक्षा मंत्रालय के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि जबलपुर के मूल निवासी एयर मार्शल विभास पांडे गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयुध निर्माण फैक्ट्री खमरिया के जीएम एम.एन हलदर ने उनका स्वागत किया। एयर मार्शल ने विभिन्न गोला-बारूद, रॉकेट और बमों के लिए फ्यूज जैसे नए स्टोर के स्वदेशी विकास की व्यवहार्यता पर चर्चा की।

उन्होंने फैक्ट्री के अधिकारियों संग मौजूदा उपकरणों के कुछ संशोधनों और सुधार पर भी चर्चा की। जिससे हथियार तैयार करने के समय को कम करके परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी। इस दौरान एओसी-इन-सी को कारखाने की विभिन्न क्षमताओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story