वायु सेना विद्यालय मनौरी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया वार्षिक दिवस
प्रयागराज, 18 दिसम्बर (हि.स.)। वायु सेना विद्यालय मनौरी ने परिसर में अपना वार्षिक दिवस “अभिव्यक्ति” बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। यह अवसर विद्यालय की समस्त शिक्षा के प्रति प्रतिबध्दता का एक जीवंत प्रदर्शन रहा। जिसमें अकादमिक, सह-पाठ्यक्रम उत्कृष्टता और सांस्कृतिक समृद्धि का समन्वय था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एयर कमोडोर सी के रस्यारा, वायु अफसर कमांडिंग, उपस्कर डिपो, वायु सेना स्टेशन मनौरी और विशिष्ट अतिथि चन्द्रकला रस्यारा, अध्यक्षा, वायुसेना परिवार कल्याण संगठन (स्थानीय) की उपस्थिति में किया गया।
रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर एवं पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। रिपोर्ट में शिक्षा, खेल सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, मूल्य आधारित शिक्षा में विद्यालय की निरंतर प्रगति को परिलक्षित किया। विभिन्न स्तरों पर छात्रों की सफलताओं, नवीन शिक्षण अधिगम पद्धतियों और अभिभावकों एवं वायु सेना परिवार के अटूट सहयोग पर विशेष बल दिया गया।
संध्या के समय सबसे प्रतिक्षित कार्यक्रमों में पुरस्कार वितरण समारोह रहा। छात्रों को शिक्षा, खेल व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। खेल उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित बालादित्य ट्राफी योग्य छात्रों को प्रदान की गयी, जिस पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाई। शैक्षणिक उपलब्धि में उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए प्रतिष्ठित गौरी उषा पुरस्कार भी मेधावी छात्र को प्रदान किया गया, जो दूसरों को भी उत्कृष्ट प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।
पीआरओ ने बताया कि समारोह का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें संगीत, नृत्य और नाटकों का एक मनोहर संगम था। छात्रों ने भारत की समृद्धि, सांस्कृतिक विरासत और समकालीन विषयों की झलकियां प्रस्तुत करते हुए सुनियोजित प्रदर्शनों की कड़ीवार प्रस्तुति से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रत्येक प्रदर्शन वायु सेना विद्यालय मनौरी के युवा का समापन और प्रतिभा सम्पन्न छात्रों की सच्ची अभिव्यक्ति बनकर सामने आई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

