वायु सेनाध्यक्ष ने रूस-यूक्रेन व इजरायल के सैन्य अभियानों पर की चर्चा

वायु सेनाध्यक्ष ने रूस-यूक्रेन व इजरायल के सैन्य अभियानों पर की चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
वायु सेनाध्यक्ष ने रूस-यूक्रेन व इजरायल के सैन्य अभियानों पर की चर्चा


प्रयागराज, 29 नवम्बर (हि.स.)। एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी, वायु सेनाध्यक्ष, भारतीय वायु सेना ने मध्य वायु कमान के कमांडरों को प्रयागराज में रूस-यूक्रेन युद्ध तथा इजरायल द्वारा अंजाम दिये गये हालिया सैन्य अभियानों से सीखे गये सबक एवं वर्तमान परिवर्तनशील भू-रणनीतिक परिदृश्य में उच्च स्तरीय तत्परता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

इस दौरान उन्होंने कमांडरों से आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु आत्मनिर्भरता एवं स्वदेशीकरण पर विशेष ध्यान देने के लिए जोर दिया। इसके उपरांत, उन्होंने अग्निवीर (वायु) प्रशिक्षण के फोकस एरिया के रूप में यथार्थवादी प्रशिक्षण एवं ज्ञान के सतत अद्यतनीकरण पर जोर दिया।

रक्षा मंत्रालय के विंग कमांडर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि वायु सेनाध्यक्ष ने आयोजित वायु सेना दिवस परेड के साथ-साथ संगम तथा भोपाल के एयर डिस्प्ले के सफल संचालन के लिए सभी वायु योद्धाओं के प्रयासों की सराहना की। वायु सेनाध्यक्ष ने विविध श्रेणियों में मध्य वायु कमान एओआर के स्टेशनों को ट्रॉफियां प्रदान कीं। वायु सेनाध्यक्ष ने यह भी कहा कि तकनीकी रूप से सुदृढ़ एवं तकनीकी अड़चनों से पार पाने में सक्षम, सुप्रशिक्षित वायु योद्धा, एक फोर्स मल्टीप्लायर के रूप में कार्य करता है। वायु सेनाध्यक्ष ने कांफ्रेस में शामिल सभी कार्मिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर मध्य वायु कमान एओआर के अधीनस्थ स्टेशनों के कमांडर एवं कमांड स्टॉफ उपस्थित रहे।

नीता चौधरी अध्यक्षा अफवा, बोर्ड प्रबंधन की मीटिंग में शामिल हुईं। डॉ सुनीता कपूर अध्यक्षा अफवा (क्षेत्रीय) ने उन्हें अफवा (क्षेत्रीय) द्वारा मध्य वायु कमान एओआर में उठाये विभिन्न कल्याणकारी कदमों से अवगत कराया। साथ ही, नीता चौधरी ने सभी संगिनियों से मुलाकात कर उन्हें सम्बोंधित किया एवं अफवा (क्षेत्रीय) द्वारा चलायी गईं कल्याणकारी गतिविधियों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story