रायबरेली एम्स के डॉ अंकित गुप्ता ने भारत का बढ़ाया नाम

WhatsApp Channel Join Now
रायबरेली एम्स के डॉ अंकित गुप्ता ने भारत का बढ़ाया नाम


रायबरेली,10नवम्बर(हि. स.)।भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली के कार्डियोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अंकित गुप्ता ने वाशिंगटन में आयोजित ट्रांसकैथेटर कार्डियोवैस्कुलर थेरेप्यूटिक्स वैश्विक सेमिनार में चैलेंजर प्रेजेंटेशन देकर भारत का नाम रोशन कर मान बढ़ाया।

यह सेमिनार कार्डियोवैस्कुलर रिसर्च फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था। डॉक्टर अंकित गुप्ता ने अपने प्रेजेंटेशन में एक 70 वर्षीय मरीज के जटिल हृदय रोग के मामले को सफलतापूर्वक हल करने का अनुभव साझा किया, जिसे विश्व स्तर पर कॉन्फ्रेंस में सराहा गया। इस उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र और सम्मान भी मिला। यह उनकी विशेषज्ञता और कुशलता का प्रमाण है जो उन्हें विश्व स्तर पर मान्यता दिलाता है। डॉक्टर गुप्ता इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और पांच अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में अब तक प्रेजेंटेशन दे चुके हैं और एम्स रायबरेली का नाम रोशन किया है। लगभग दो वर्षो से अधिक समय से एम्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

वैश्विक कॉन्फ्रेंस साउथ कोरिया, सिंगापुर, यूरोप, इटली, वाशिंगटन में अपना बेस्ट प्रेजेंटेशन दे चुके हैं। उन्हें सम्मान और प्रमाण पत्र से नवाजा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर एम्स प्रशासन और चिकित्सा जगत में उनके सहयोगियों ने बधाई दी है। उन्होंने बताया कि डा अंकित गुप्ता लखीमपुर के निवासी हैं जिनकी शिक्षा दीक्षा चंडीगढ़ में हुई। उनकी सफलता का यह एक और कदम है जो उन्हें चिकित्सा जगत में एक मील का पत्थर है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे

Share this story