ट्रेन से कटकर अज्ञात अधेड़ की माैत
बाराबंकी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बुढ़वल जीआरपी चौकी के ठीक सामने साेमवार की सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार चलती ट्रेन से उतरते समय एक अधेड़ व्यक्ति की कटकर मौत हो गई। जीआरपी व आरपीएफ के काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हाे सकी है।
जीआरपी प्रभारी संजय अग्निहोत्री के मुताबिक सोमवार की सुबह दस बजे अमृतसर से गोरखपुर जा रही गाड़ी संख्या 22424 डाउन से बुढ़वल में उतरते समय 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति उसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसका शरीर दो टुकड़ों में हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच सीतापुर से ड्यूटी पर आए सिपाहियों ने घटना देखी ताे तुरंत मौके पर पहुँचे। इस बीच जीआरपी बुढ़वल व आरपीएफ की फ़ोर्स भी पहुँच गई। तलाशी में मृतक के पास से एक नंबर मिला। उसको जब जीआरपी के सिपाहियों ने मिलाया, लेकिन फिर भी पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल ट्रेन से कटकर मृत शख्स की पहचान के प्रयास किया जा रहा है। शव को पंचनामा कर पाेस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।