वाहन ने ट्रक क्लीनर को मारी टक्कर, मौत
बरेली, 12 दिसम्बर (हि.स.)। ऑटो पर सवार होकर जा रहे ट्रक क्लीनर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में क्लीनर की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव मिल्क बमनपुरी निवासी सोबरन (40) ट्रक क्लीनर था। वह ऑटो पर सवार होकर किसी काम के लिए निकला था। शाम को ऑटो से वापस लौटते समय पीलीभीत रोड के बीबीएल स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सोबरन की मौके पर मौत हो गई।
रिश्तेदार अमर कुमार ने बताया कि सोबरन ट्रक पर हेल्पर (क्लीनर) का काम करता था और घटना के वक्त ट्रक का सामान लेने बरेली गया था। वापस लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सोबरन की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।