कृषि सचिव ने आईआईवीआर का किया दौरा, वैज्ञानिकों के कार्यों से हुए रूबरू

कृषि सचिव ने आईआईवीआर का किया दौरा, वैज्ञानिकों के कार्यों से हुए रूबरू
WhatsApp Channel Join Now
कृषि सचिव ने आईआईवीआर का किया दौरा, वैज्ञानिकों के कार्यों से हुए रूबरू


वाराणसी, 28 मार्च (हि.स.)। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव मनोज आहूजा ने गुरुवार को रोहनिया-शहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) का दौरा किया। सचिव ने संस्थान में किसान हितैषी गतिविधियों एवं कृषि वैज्ञानिकों के कार्यो की जानकारी ली। संस्थान के निदेशक डॉ तुषार कांति बेहेरा ने विस्तृत प्रेजेंटेशन देकर गतिविधियों को बताया।

निदेशक ने बताया कि संस्थान ने अब तक 128 से अधिक सब्जी किस्मों का विकास किया है। अभी हाल ही में 28 नई किस्मों को भारत सरकार के गैजेट के माध्यम से नोटिफाई किया गया है। साथ ही उन्होंने संस्थान में जैविक खेती, संरक्षित खेती एवं मशरुम आदि के साथ ही प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी में किये जा रहे कार्यों को बताया। केन्द्रीय सचिव ने कुछ किसानों एवं एफपीओ के लोगों की समस्याओं को भी जाना और उन्हें बेहतर काम करके किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सलाह दी।

सचिव ने सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताते हुए वैज्ञानिकों से आवाहन किया कि वे वर्तमान में खेती किसानी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सब्जी फसलों पर शोध एवं विकास की योजना बनाएं। उन्होंने सब्जी बीज उत्पादन के लिए वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों तक उच्च गुणवत्ता का बीज पहुंचाया जा सके।

इसके पहले सचिव ने जलवायु परिवर्तन एवं किसानों के बेहतर आजीविका पर चर्चा के लिए वाराणसी स्थित इर्री केंद्र में समन्वय बैठक में भी भाग लिया। बैठक में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल के प्रतिनिधियों के साथ इर्री के अंतरिम महानिदेशक डॉ अजय कोहली, परितोष हाजरा, संयुक्त सचिव (आईसी), कृषि मंत्रालय, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश सरकार (वहीदा अख्तर सचिव, कृषि मंत्रालय) आदि ने भी भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story