सैकड़ों कार्यकर्ताओं के संग हाथ में तिरंगा लेकर निकले कृषि मंत्री
देवरिया, 11 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा पथरदेवा के महुआडीह मंडल में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र ने तिरंगा यात्रा की शुरुआत किया। कृषि मंत्री ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में तिरंगा लेकर निकले, झंडा लेकर महुआडीह चौराहे से एक किलोमीटर तक पैदल चलकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर 15 अगस्त से पूर्व जिले की हर विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। आजादी के इस अमृत काल में हमारे महापुरुषों और वीर जवानों की याद में लगातार चार दिन तक विभिन्न जगहों पर स्वच्छता कार्यक्रम के साथ-साथ तिरंगा यात्रा भी निकाला जाएगा।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को हम सब मिलकर ऐतिहासिक बनाएंगे, शहीदों के स्मारकों पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर उन्हें नमन करेंगे। यह तिरंगा यात्रा हमारे गौरवशाली अतीत की झांकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री, रविंद्र कौशल, विनय राय, संजय सिंह सैंथावर, अंकुर राय, उमेश मल्ल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।