कृषि मंत्री बोले- मोदी ने 'जो वादा किया था वह निभाया'

कृषि मंत्री बोले- मोदी ने 'जो वादा किया था वह निभाया'
WhatsApp Channel Join Now
कृषि मंत्री बोले- मोदी ने 'जो वादा किया था वह निभाया'


मीरजापुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के राज्यमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा था कि हमारी सरकार के खजाने पर पहला हक यदि किसी का है तो किसान, गरीब, मजदूर के जीवनस्तर को सुधारने के लिए है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो संकल्प लिया था, उसे 10 वर्षाें के भीतर पूर्ण करके दिखाया भी।

मीरजापुर आए कृषि मंत्री ने किसानों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल से आयोजित होने वाले कृषि गोष्ठियों में जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों की भी मौजूदगी है, ताकि सीधे किसानों की समस्या को सुनकर उनका निराकरण किया जा सके। कृषि विभाग की योजनाओं व उपलब्धियां गिनाने के साथ कहा कि अब उत्तर प्रदेश में किसानों को यूरिया खाद व डीएपी आदि के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती। सिंचाई के लिए भी गांव में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। 13 दिसम्बर को शाम तक 21 लाख 59 हजार मीट्रिक टन और फर्टिलाइजर उपलब्ध हो जाएगा। प्रदेश में दो लाख 48 हजार मीट्रिक टन डीएपी, एक लाख 98 हजार मीट्रिक टन एनपीके, 57 हजार मीट्रिक टन पोटास, 14 लाख 51 हजार मीट्रिक टन यूरिया वर्तमान में उपलब्ध है। यही नहीं, प्रत्येक केंद्रों से सुलभता से किसानों को उर्वरक मिल लाए, यह योगी सरकार का प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी खादों पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर किसानों को काफी राहत दी है।

बाजरा के सर्वाधिक खरीद पर डीएम को बधाई

वाराणसी, विंध्याचल व प्रयागराज मंडल में ज्वार, बाजरा, मक्का की खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले गए हैं और मीरजापुर में बाजरा की अच्छी खरीद की गई है। बाजरा के सर्वाधिक खरीद पर कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व उनकी टीम को बधाई दी।

किसानों की मेहनत नहीं जाएगी बेकार, हर फसल खरीदेगी सरकार

किसान जो फसल उत्पादित करेंगे, वह सब सरकार खरीदेगी। प्रदेश में अब तक पर्याप्त मात्रा में धान की खरीद हुई और साढ़े तीन हजार करोड़ का किसानों को भुगतान भी कर दिया गया है। आगे सरसो, दाल, चना और मसूर सहित अन्य फसलों की खरीद के लिए भी क्रय केंद्र खोले जाएंगे। पर्याप्त मात्रा में चना मसूर व अन्य रबी की फसलों के बीज उपलब्ध कराए गए हैं।

2047 तक भारत होगा दुनिया का विकसित देश, किसान बनेंगे निर्यातक

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत दुनिया का सबसे विकसित देश होगा। उत्तर प्रदेश के किसान जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यातक बनेंगे, यह सरकार का संकल्प है। इसमें किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को नियमानुसार उनके खाते किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story