आईआईटी कानपुर में पेशेवर व भाषायी पाठ्क्रमों से छात्रों को मिल रही सफलताएं

आईआईटी कानपुर में पेशेवर व भाषायी पाठ्क्रमों से छात्रों को मिल रही सफलताएं
WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी कानपुर में पेशेवर व भाषायी पाठ्क्रमों से छात्रों को मिल रही सफलताएं


कानपुर,15 फरवरी(हि.स.)। आईआईटी कानपुर छात्रों को लगातार पेशेवर एवं भाषाई पाठ्क्रमों से जोड़ रहा है, जिससे छात्रों को व्यवसायिक क्षेत्रों में लगातार सफलताएं मिल रही है। इसके जरिये विभिन्न कोर्सो के प्रमाणपत्र भी दिए जा रहे हैं। यह बात गुरुवार को जीयूवीआई के साथ हुए समझौते के मौके पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के निदेशक प्रोफेसर एस. गणेश ने कहा।

उन्होंने बताया कि स्थानीय भाषा में छात्रों तक पहुंचने में अपनी विशेषज्ञता के साथ जीयूवीआई की एड-टेक संचालकों के बीच एक अद्वितीय स्थिति है। इस साझेदारी के माध्यम से हम भारत भर में उन छात्रों तक पहुंच कर नई संभावनाओं को खोलने के लिए तत्पर हैं जिनकी शिक्षा का माध्यम उनकी स्थानीय भाषा है।

कानपुर आईआईटी द्वारा स्थापित आईआईटीके फाउंडेशन फॉर एडवांस्ड कंसल्टिंग, एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (आईएफएसीईटी) ने क्षेत्रीय भाषाओं में प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए एचसीएल ग्रुप एडटेक कंपनी जीयूवीआई के साथ हाथ मिलाया है। पाठ्यक्रमों का उद्देश्य आज के दौर में उद्योग क्षेत्र की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक डोमेन में परिवर्तनकारी पेशेवर कैरियर पाठ्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से अवसर प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि सावधानीपूर्वक तैयार किए गए,अनुभवी मार्गदर्शन वाले ये पाठ्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग का मिश्रण प्रदान करते हैं, जो छात्रों,स्नातकों और पेशेवरों की जरूरतों को पूरा करते हैं। ये हिंदी, अंग्रेजी और तमिल भाषा में उपलब्ध हैं, जो उन भाषाई बाधाओं को तोड़ते हैं जो पारंपरिक शैक्षिक पद्धति में सीखने में बाधा बन सकती हैं।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में बिजनेस इंटेलिजेंस और डिजिटल मार्केटिंग में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में उपलब्ध है, फुल स्टैक डेवलपमेंट में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स - एमईआरएन स्टैक अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में उपलब्ध है, डेटा साइंस में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स हिंदी और तमिल में उपलब्ध है और डेटा इंजीनियरिंग में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स हिंदी और तमिल में दिया जाता है।

जीयूवीआई के संस्थापक और सीईओ अरुण प्रकाश एम ने कहा कि हम आईआईटी कानपुर के साथ सहयोग को लेकर उत्साहित हैं,जो राष्ट्रीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारे कार्यक्रमों का उद्देश्य अकादमिक ज्ञान को उद्योग की आवश्यकताओं के साथ सहजता से जोड़ना है,जिससे प्रतिभागियों को आज के प्रतिस्पर्धी जॉब मार्केट की मांग के अनुसार उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story