पूरी जिम्मेदारी से मतगणना कराएं एजेंट : विपिन चौधरी

पूरी जिम्मेदारी से मतगणना कराएं एजेंट : विपिन चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
पूरी जिम्मेदारी से मतगणना कराएं एजेंट : विपिन चौधरी


मेरठ, 01 जून (हि.स.)। समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने शनिवार को मतगणना संबंधी तैयारी बैठक की। पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि सभी मतगणना एजेंट बड़ी जिम्मेदारी से मतगणना कराएं। सभी पार्टी के बड़े और छोटे कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर पहुंच कर वहां डटे रहें।

समाजवादी पार्टी के जेल चुंगी स्थित जिला कार्यालय पर शनिवार को पार्टी की मासिक बैठक हुई। पार्टी जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल हो रहा है। भाजपा की इन चुनावों में करारी हार हो रही है। चार जून को होने वाली मतगणना के लिए पार्टी कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर डटे रहें। बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने किया। बैठक में शशि पिंटू राणा, निरंजन सिंह, रविन्द्र प्रेमी, मृदला यादव, अनिता चौधरी, मिथलेश जाटव, नूरजहां, शमा, ओमप्रकाश महामना, डॉ. रहमानी, राजेन्द्र यादव, प्रवीण भारती, हेमन्त सिंह, धर्मवीर सिंह यादव, पृथ्वी सिंह प्रजापति, ब्रजमोहन, जयपाल यादव, चन्द्रशेखर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. कुलदीप/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story