देवरिया : प्रशिक्षण शिविर में 99 कार्मिक पाये गए अनुपस्थित, एफआईआर के निर्देश

देवरिया : प्रशिक्षण शिविर में 99 कार्मिक पाये गए अनुपस्थित, एफआईआर के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
देवरिया : प्रशिक्षण शिविर में 99 कार्मिक पाये गए अनुपस्थित, एफआईआर के निर्देश


देवरिया : प्रशिक्षण शिविर में 99 कार्मिक पाये गए अनुपस्थित, एफआईआर के निर्देश


देवरिया, 24 मई (हि.स.)। सातवें चरण का मतदान एक जून को होना हैं। इसके मदृेनजर रखते हुए शुक्रवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसमें 99 लोग अनुपस्थित पाये गये। इस अनुशासनहीनता को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने 99 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफल बनाने के लिए 20 मई से 24 मई तक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। इसमें पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली हो रहा है। इस शिविर में उपस्थित होने के लिए अधिकारियों ने पहले से ही सख्त निर्देश दिए थे। शुक्रवार को एसएसबीएल इण्टर कालेज और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय टाउन हाल में हुए प्रशिक्षण शिविर में 99 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने इन अनुपस्थित कार्मिक के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने एवं विभागीय कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति / दीपक/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story