संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका एजी कर्मी, मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका एजी कर्मी, मौत
WhatsApp Channel Join Now
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका एजी कर्मी, मौत


प्रयागराज, 30 अप्रैल (हि.स.)। एजी ऑफिस में कार्यरत थाना कैंट क्षेत्र स्थित सदर बाजार निवासी सुनील कुमार ने सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मंगलवार सुबह सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कूमार कनौजिया, चौकी इंचार्ज कुलदीप उपाध्याय मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंच गये। मृतक की पत्नी से औपचारिक पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कैंट थानान्तर्गत सदर बाजार निवासी सुनील कुमार (59) एजी ऑफिस में सरकारी कर्मचारी (चपरासी) के पद पर कार्यरत था। उसने सोमवार रात अपने कच्चे मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह उसके परिवार और मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी तब हुई, जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। क्योंकि सुबह 5 बजे ही मॉर्निंग वॉक के लिए सुनील उठ जाता था, यह उसका रोज का नियम था। परिवार में सुनील की पत्नी मधु कुमारी और इकलौती बेटी नंदिनी (खुशी) है, जो एक अलग कमरे में सो रही थीं।

आज सुबह उठकर देखा कि सात-आठ के बजे के आसपास सुनील का कमरा अभी भी बंद था। तो उसकी पत्नी मधु को कुछ शंका हुई। उसने दरवाजे को हल्का सा धक्का दिया, तो तुरन्त खुल गया क्योंकि अंदर से दरवाजे की कुंडी नहीं लगी थी। सामने का नजारा देखकर मधु चीखने चिल्लाने लगी क्योंकि उसके पति सुनील की गर्दन फंदे से लटकी हुई थी। मधु के चीखने चिल्लाने की आवाज से मोहल्ले के लोग जमा हो गये और फौरन सम्बंधित थाने को सूचना दी गई।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक एजी ऑफिस कर्मी अगले माह रिटायर होने वाला था। रिटायरमेंट के बाद उसे अच्छा खासा पैसा मिलता। जो अब उसे न मिलकर उसकी पत्नी मधु और बेटी नंदिनी को मिलेगा। जबकि उसके अपनी पत्नी से सम्बंध ठीक ठाक नहीं थे। आये दिन दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था। शायद इस बात को लेकर सुनील तनाव में रहा हो, जिस कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया है। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story