आईपीएस के बाद कई पीपीएस के तबादले
लखनऊ, 13 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शनिवार को दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले के कुछ देर बाद पीपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया। कृष्ण गोपाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ से महाकुम्भ मेला प्रयागराज बनाया है। वरुण कुमार सिंह बुलंदशहर से अलीगढ़, गिरजा शंकर त्रिपाठी जालौन से बुलंदशहर,अर्चना सिंह बिजनौर से जालौन, अंजनी कुमार चतुर्वेदी अयोध्या से बिजनौर अनुरुद्ध कुमार सिंह मंडलाधिकारी अयोध्या, राजीव सिसोदिया बहराइच से चंदौली भेजा गया है। इसी तरह प्रद्युम्न कुमार सिंह आजमगढ़ से बहराइच, अंशुमान मिश्राको सीओ महाकुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है। विवेक जावला मिर्जापुर और प्रेम कुमार थापा को पुलिस उपाधीक्षक इटावा बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।