गौआश्रय स्थल का निरीक्षण कर डीएम ने धरातल पर परखीं व्यवस्थाएं
-गाय के गोबर से उत्पाद बनाने पर जोर -गौवंशों को उचित आहार के दिए निर्देश
महोबा, 02 जनवरी (हि.स.)।उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के द्वारा शुक्रवार को बृहद गोसंरक्षण केन्द्र पचपहरा का निरीक्षण कर गौवंशों के शीतलहर से बचाव के इंतजाम समेत अन्य व्यवस्थाओं का धरातल पर जायजा लिया है। डीएम ने इस बृहद गौआश्रय स्थल को गौ टूरिज्म केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने शुक्रवार को कबरई विकास खंड के पचपहरा गांव में स्थित बृहद गौआश्रय स्थल का धरातल पर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निराश्रित गौ-वंशों के लिए भूसा,पीने योग्य पानी,हरा चारा,साफ सफाई की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही बढ़ती ठंड एवं शीतलहर से गौ वंशों को बचाने हेतु आवश्यक व्यवस्था समेत गोवंश को उचित आहार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से गोबर-आधारित उत्पादों के निर्माण किये जाने के निर्देश दिए। जहां उन्होंने इन उत्पादों में मूर्ति, दीपक, उपले, और पेंट आदि को शामिल करने की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही डीएम ने पचपहरा के गौआश्रय स्थल को गौ-टूरिज्म केंद्र के रूप में विकसित करने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रंजन सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी चंद्रकिशोर वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

