पत्नी से विवाद के बाद युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत
—रोडवेज में परिचालक पद पर कार्य करता था
वाराणसी, 08 अक्टूबर (हि.स.)। पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने मंगलवार को पैसेन्जर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर बहेड़वा रेलवे क्रॉसिंग (मिर्जामुराद) के पास मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया।
मृतक की पहचान मिर्जापुर जनपद के कछवां क्षेत्र जमुआं निवासी कमलेश कुमार भारती (32) के रूप में हुई। कमलेश रोडवेज बस में परिचालक पद पर कार्य करता था। घटना की जानकारी पाते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक कमलेश की मां देवराजी देवी, पत्नी नेहा, दो बच्चे 10 साल की बेटी अंशिका, 7 साल का पुत्र अंशुमन बिलखने लगे। परिजनों के अनुसार कमलेश चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता राम प्रसाद की मौत के बाद कमलेश की आश्रित कोटे से नौकरी लगी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।