कहासुनी के बाद युवक ने लगाई फांसी

WhatsApp Channel Join Now
कहासुनी के बाद युवक ने लगाई फांसी


जालौन, 22 अगस्त (हि.स.)। महेवा के देवकली निवासी एक युवक सावन के पर्व पर गांव आया था। किसी बात को लेकर गुरुवार को परिवारीजनाें से कहासुनी हो गई। युवक ने गांव के बाहर नीम के पेड़ में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के देवकली निवासी काशीराम निषाद का पुत्र सूरज (42) कानपुर में रहकर रनिया फैक्ट्री में मजदूरी करता था। रक्षाबंधन पर्व पर वह पत्नी व बच्चों के साथ गांव आया था। स्वजन बताते हैं कि गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। इसी बीच युवक की पुत्री ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुत्री की हालत खराब हो जाने से आहत होकर युवक पूरे दिन बेचैन रहा। शाम को लगभग पांच बजे खेत देखने के बहाने कीरतपुर मौज में अपने खेत पर गया। जहां उसने एक पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

खेत के आसपास काम कर रहे लोगों ने स्वजन व पुलिस को सूचना दी। पत्नी प्रेमवती व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लाेगाें ने बताया कि सूरज के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। युवक मजदूरी करके पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। युवक की मौत हो जाने के बाद उनके परिवार को भारी सदमा पहुंचा है। थाना प्रभारी नागेंद्र पाठक ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story