अधिवक्ताओं ने तालाबंदी कर पुलिस को न्यायालय परिसर में प्रवेश करने से रोका
-मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया नारेबाजी प्रदर्शन, न्यायालय को कराया बंद
-बैठक के बाद जिला जज से मिला प्रतिनिधिमंडल,डीएम व एसपी से वार्ता के बाद होगा पटाक्षेप
जौनपुर,16 अगस्त (हि.स.) । दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिसकर्मी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर से आक्रोशित वकीलों ने शुक्रवार को गेट बंद कर पुलिस कर्मियों का प्रवेश रोक दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया तथा न्यायालय को बंद कराया। संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें पुलिस द्वारा दो अधिवक्ताओं को गलत नामजद किए जाने पर आक्रोश जताया। कहा कि अगर पुलिस एफआईआर स्पंज नहीं करती तो अधिवक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। प्रस्ताव के बाद अध्यक्ष मंत्री के अलावा पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह व पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्रा जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल से मिले। उन्होंने कहा 20 तारीख को डीएम और एसपी यहां आएंगे। वार्ता कराकर मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।
कांस्टेबल संदीप शाह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में नामजद अधिवक्ता प्रशांत गुप्ता ने बताया कि दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में दूसरे मुकदमे की ऑर्डर सेट लगने के कारण आरोपितों को वारंट जारी हो गया आरोपितों को गिरफ्तार कर 12 अगस्त को कोर्ट में लाया गया। पुलिस कोर्ट की प्रक्रिया के बाद आरोपियों को जेल ले जाने लगी जब अधिवक्ता ने कांस्टेबल संदीप से थोड़ी देर रुकने को कहा कि इससे मजिस्ट्रेट को सच्चाई बता दी जाए लेकिन वह नहीं रुके और अपमानजनक भाषा में बात की। इस पर कुछ अन्य अधिवक्ताओं से विवाद हो गया। पुलिस तीनों आरोपियों को जेल लेकर चली गई और दूसरे दिन जमानत हुई। इसी घटना को लेकर कांस्टेबल संदीप ने प्रशांत गुप्ता,गोरख श्रीवास्तव व अन्य के खिलाफ पुलिस करने से मारपीट,बलवा, सरकारी कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दिया, जिससे अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो गया। दो दिन लगातार विरोध प्रदर्शन हुआ। बैठक व प्रदर्शन में अधिवक्ता सुभाष चंद्र यादव,रमेश चंद्र उपाध्याय,अवधेश सिंह,पंकज श्रीवास्तव,हिमांशु श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह,अजय गुप्ता ,प्रशांत पंकज श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव,बृजेश निषाद, अजीत सिंह, मनीष सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, शैलेश मिश्रा,निलेश निषाद,मुकुल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव,नरेंद्र गुप्ता,अभिनव मिश्रा, बृजेश सिंह, अनिल गुप्ता, मोहम्मद उस्मान, विनोद पांडेय,मनोज सिंह,सुरेंद्र सिंह, शिव प्रकाश गिरी,हैदर अब्बास,सुरेंद्र प्रजापति,धनंजय सिंह, आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।