पुण्यतिथि पर मोमबत्ती जलाकर अधिवक्ताओं ने लौहपुरूष को किया याद
वाराणसी,15 दिसम्बर (हि.स.)। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 73वीं पुण्य तिथि पर शुक्रवार को याद किया गया। वाराणसी कचहरी में अधिवक्ताओं ने सरदार पटेल के पुण्य तिथि पर दिवाल पर बने तस्वीर पर जमी धूल को साफ कर दीप जलाकर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
शाम पांच बजे अधिवक्ता बनारस बार के सभागार के सामने मोमबत्तियां लेकर जुटे। सरदार पटेल अमर रहे,भारत रत्न सरदार पटेल अमर रहे,जब तक सूरज चांद रहेगा सरदार पटेल का नाम रहेगा के गगनभेदी नारेबाजी के बीच दिवाल पर सरदार पटेल की तस्वीर को साफ किया। फिर उसके पास मोमबत्तिया जलाकर सरदार को नमन किया।
इस दौरान बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। कार्यक्रम में अधिवक्ता अजय शर्मा,विनोद पांडेय भैयाजी,मिलिन्द श्रीवास्तव,विनय जायसवाल,सत्य प्रकाश सिंह सुनील,डा. महीप श्रीवास्तव,दीपदर्शन आदि ने भागीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।