सदर तहसील में बारिश से जलभराव,अधिवक्ताओं ने धान की रोपाई कर किया विरोध
वाराणसी,09 अगस्त (हि.स.)। काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। इसको लेकर लोग विरोध जताने के साथ सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर भी निशाना साधते रहे।
भोजुबीर गिलटबाजार स्थित सदर तहसील में बारिश से हुए जलजमाव के विरोध में अधिवक्ताओं के एक दल ने अनूठे तरीके से विरोध जताया। सदर तहसील परिसर में बनारस बार के पूर्व महामंत्री अधिवक्ता नित्यानंद राय, तहसील बार एसोसिएशन सदर के अध्यक्ष रविन्द्र यादव, महामंत्री सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जलभराव में धान की रोपाई कर विरोध जताया।
अधिवक्ताओं ने धान की रोपाई के लिए बेहन मंगवाकर रोपाई की। इस दौरान अधिवक्ता तहसील प्रशासन मुर्दाबाद का नारा भी लगाते रहे। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि बारिश के पानी के साथ सीवर के मलजल से सदर तहसील बजबजा रहा है, लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है। तहसील में फरियाद के लिए आए वृद्ध पुरूष और महिलाएं गिरते-पड़ते किसी तरह अदालत तक पहुंचते रहे। विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता रमेश कुशवाहा, नीरज मौर्या, दिनेश कुमार, अनुपम वाजपेयी, विनय कुमार, विशाल कुमार, राजकुमार प्रजापति आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।