मेरठ में अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद बार एसोसिएशन का पुतला फूंका

WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद बार एसोसिएशन का पुतला फूंका


मेरठ, 02 नवम्बर (हि.स.)। हाईकोर्ट में मुकदमों की ई-फाइलिंग स्थगित होने के विरोध में मेरठ में अधिवक्ताओं का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का पुतला फूंकते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी।

सस्ता व सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए प्रत्येक जनपद में हाईकोर्ट में मुकदमा दायर करने के लिए ई-फाइलिंग एक नवम्बर से शुरू होनी थी। यह योजना स्थगित होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। एक नवम्बर को हड़ताल पर रहने के बाद गुरुवार को भी अधिवक्ताओं ने अपना आंदोलन जारी रखा। अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद बार एसोसिएशन का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

कचहरी परिसर स्थित प्याऊ चौराहे पर अधिवक्ताओं ने धरना दिया और सांकेतिक भूख हड़ताल की। उन्होंने कहा कि ई-फाइलिंग पर रोक लगने से लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिलने पर फिलहाल रोक लग गई। यह लोगों के साथ धोखाधड़ी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच के लिए भी आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा, महामंत्री विनोद चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी, महामंत्री विमल तोमर, महावीर त्यागी, अशोक पंडित, अशोक शर्मा, मनोज गुप्ता, अनुज त्यागी, संजीव कुमार, हरिओम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story