जीएसटी कार्यालय स्थानांतरण के विरोध में कार्य बहिष्कार कर अधिवक्ताओं ने दिया धरना
- संयुक्त आयुक्त प्रशासन को सौंपा मांग पत्र
मीरजापुर, 02 मार्च (हि.स.)। जीएसटी कार्यालय के नगर से सुदूर परसिया में स्थानांतरित किए जाने का अधिवक्ताओं ने विरोध किया। कर अधिवक्ता एसोसिएशन, टैक्सेशन बार एसोसिएशन और विंध्य टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को महंत शिवाला स्थित राज्य जीएसटी कार्यालय पर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने संयुक्त आयुक्त प्रशासन दिनेश कुमार दुबे को मांग पत्र सौंपा।
धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता अतुल जायसवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर राज्य जीएसटी कार्यालय को जंगली क्षेत्र में स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा। टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अमित श्रीवास्तव, विंध्य टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हौसिला द्विवेदी ने स्थानांतरण का कड़ा विरोध जताया।
अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों ने आंदोलन को चरणबद्ध तरीके अपनी मांग पूरी होने तक लगातार जारी रखने का निर्णय लिया। व्यापारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी, दीपचंद जैन, राजेन्द्र जैन, संजय सिंह गहरवार, दुर्गा प्रसाद चौधरी, शत्रुघ्न केसरी, लल्लूराम मोदनवाल आदि ने संबोधित किया। संचालन मनोज सैनी ने किया। इस दौरान कुलदीप खंडेलवाल, सुरेंद्र सिंह, कृष्णकांत गुप्ता, रामजी, धर्मेन्द्र साध, अनिल कुमार, संजीव श्रीवास्तव, इरशाद अहमद, शिव कुमार शुक्ल, सौरभ श्रीवास्तव, कृष्णानंद, राजेश गुप्ता, अनूप कुमार, दीपक जायसवाल, कमल मिश्र, संजय उपाध्याय आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।