मूल्यवान  हाेते हैं  अधिवक्ताओं के सुझाव : अरविंद मिश्र

WhatsApp Channel Join Now
 मूल्यवान  हाेते हैं  अधिवक्ताओं के सुझाव : अरविंद मिश्र


- नवागत जनपद न्यायाधीश का स्वागत समारोह आयोजित

मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, मीरजापुर के सभागार में मंगलवार को नवागत जनपद न्यायाधीश अरविंद मिश्र के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय और सचिव कैलाश यादव ने न्यायाधीश का स्वागत माँ विन्ध्यवासिनी की प्रतिमा, अंगवस्त्र और प्रसाद देकर किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार त्रिपाठी ने किया।

संघ अध्यक्ष ने अपने संबोधन में जनपद न्यायालय की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए न्यायालय परिसर के विस्तार और अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, परिसर में बह रहे नाले और परिवार न्यायालय में बढ़ती भीड़ की समस्या से न्यायाधीश को अवगत कराया।

इस पर जनपद न्यायाधीश अरविंद मिश्र ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने माँ विन्ध्यवासिनी और गंगा तट पर स्थित मीरजापुर के इस संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिवक्ता न्याय प्रणाली की प्रेरणा हैं और उनके सुझाव हमेशा मूल्यवान होते हैं।

इस कार्यक्रम में संघ के प्रमुख सदस्य, अधिवक्ता आद्या प्रसाद सिंह, बिहारी प्रसाद सिंह, बैकुंठ नाथ त्रिपाठी, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, कृपा शंकर मिश्र, शशांक शेखर चतुर्वेदी, रामकृष्ण द्विवेदी, रतन मिश्रा, संतोष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story