एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग


एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग


एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग


जौनपुर, 24 जुलाई(हि.स.)। दीवानी बार के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बुधवार को अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष समर बहादुर यादव के नेतृत्व में दीवानी न्यायालय से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री के नाम से तीन सूत्रीय मांग पत्र को सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन को सौंपा।

ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को विधान में पारित कर प्रदेश में लागू कर दिया गया है। चूंकि पूरे प्रदेश में पक्षकारों द्वारा द्वेष भावना रखते हुए एडवोकेट पर निरन्तर जानलेवा हमले हो रहे है। यहाँ तक की हत्या भी कर दी जाती है। उत्तर प्रदेश में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का लाइफ इंश्योरेंस कराने की व्यवस्था हो। साथ ही उनके लिए मेडिक्लेम की व्यवस्था होनी चाहिए। जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी, हम लोग इसी तरह ज्ञापन देते रहेंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो अधिवक्ता कार्य बहिस्कार या धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story