लखनऊ मार्ग दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत
लखनऊ, 04 दिसम्बर (हि.स.)। मडियांव थाना क्षेत्र स्थित भिठौली क्रासिंग के पास सोमवार को डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार वकील की मौत हो गई है।
चौकी इंचार्ज अजीज नगर कर्ण प्रताप सिंह ने बताया कि मड़ियांव के रायपुर निवासी अधिवक्ता लालबहादुर (55) सोमवार की सुबह स्कूटी से कहीं जा रहे थे। आईआईएम रोड की ओर से आए तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से लाल बहादुर स्कूटी सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच आसपास के लोग पहुंचे तब तक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।