कानपुर में अधिवक्ता ने अवैध संबंध के चलते अध्यापक को जिंदा जलाया

कानपुर में अधिवक्ता ने अवैध संबंध के चलते अध्यापक को जिंदा जलाया
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में अधिवक्ता ने अवैध संबंध के चलते अध्यापक को जिंदा जलाया


कानपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र में रविवार को बंद कमरे में कानपुर देहात में कार्यरत अध्यापक दयाराम (48) का जला शव मिला था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर ही घटना के खुलासे के नजदीक पहुंच गई। पुलिस का दावा है कि अधिवक्ता ने अवैध संबंध के चलते अध्यापक को बंद कमरे में आग लगाकर जिंदा जलाया है। घटना में दो लोग और शामिल हैं, जिसको लेकर पुलिस की जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने सोमवार को बताया कि रविवार को अनुज ने फोन पर सूचना दी थी कि उसके अध्यापक भाई फतेहपुर निवासी दयाराम को अधिवक्ता संजीव कुमार ने पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा इलाके में अपने मकान के कमरे में बंद कर दिया है। पूरे कमरे को आग हवाले कर दिया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अध्यापक की आग में जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।

पीड़ित अनुज की तहरीर पर अधिवक्ता संजीव कुमार, संगीता और पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अधिवक्ता संजीव कुमार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि अध्यापक की पत्नी संगीता से उसके अवैध संबंध है। जबकि अध्यापक पति से संगीता का विवाद चल रहा है, जो मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

अधिवक्ता ने अवैध संबंध के साथ ही अध्यापक को जिंदा जलाने की भी बात कबूल कर ली है। दो अन्य आरोपितों के खिलाफ अभी किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं मिला है, लेकिन मामले की जांच पड़ताल चल रही है। फिलहाल तीनों आरोपित पुलिस हिरासत में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story