ई-आफिस को अपनाएं, पारदर्शिता बढ़ाएं : मंडलायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
ई-आफिस को अपनाएं, पारदर्शिता बढ़ाएं : मंडलायुक्त


मीरजापुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। आयुक्त कार्यालय सभागार में गुरुवार को मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में ई-आफिस प्रणाली की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें डिजिटल दस्तावेज प्रबंधन, कार्यों की गति और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को ई-आफिस के पूर्ण उपयोग और दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेपरलेस कार्य को प्राथमिकता दी जाए। जहां डीएससी (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) लंबित है, उसे शीघ्र बनवाया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले विभागाध्यक्षों पर कार्रवाई होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और ई-आफिस के लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story