विलिजेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े एडीओ पंचायत
फिरोजाबाद, 18 जुलाई (हि.स.)। जिले के हाथवंत ब्लाक के एडीओ पंचायत रक्षपाल सिंह को आगरा से आई विलिजेंस की टीम ने गुरुवार को 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। एडीओ द्वारा अंत्येष्टि स्थल की फाइल को आगे बढ़ाने के नाम पर ठेकेदार से रुपयों की मांग की थी। टीम उन्हे अपने साथ आगरा ले गई।
आगरा के थाना ताजगंज के शमशाबाद रोड मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी ठेकेदार रोहित कुमार आरके कंस्ट्रक्शन के नाम से खुद की फर्म रजिस्टर्ड है। फर्म से ब्लाक हाथवंत फिरोजाबाद की पंचायतों में काम किया जा रहा है। रोहित के द्वारा अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए पैसा स्वीकृत कराने को फाइल आवेदन की थी। आरोप है फाइल को आगे बढ़ाने के लिए हाथवंत ब्लाक के एडीओ पंचायत रक्षपाल सिंह के द्वारा 60 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की गई थी। ठेकेदार ने एडीओ के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत 15 जुलाई से आगरा विजिलेंस कार्यालय में की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।