आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश, मंडल स्तरीय चयन ट्रायल पांच मार्च से
मीरजापुर, 02 मार्च (हि.स.)। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया जिला एवं मंडल स्तरीय चयन व ट्रायल क्षेत्रीय कार्यालय स्पोटर्स स्टेडियम में पांच मार्च से आरम्भ होगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि बालक वर्ग में जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी, वालीबाल, फुटबाल बैडमिंटन व टेबल टेनिस का जिला स्तरीय चयन पांच मार्च और मंडल स्तरीय चयन आठ मार्च को होगा। बालिका वर्ग में जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी, वालीबाल, बैडमिंटन व टेबल टेनिस के लिए जिला स्तरीय सात और मंडल स्तरीय चयन 10 मार्च को होगा। बालक वर्ग में क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, जूडो व हैंडबाल में जिला स्तरीय छह और मंडल स्तरीय नौ मार्च को होगा।
वहीं बालिका वर्ग में कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स व हैंडबाल में जिला स्तरीय सात व मंडल स्तरीय चयन 10 मार्च को होगा। जिम्नास्टिक एवं तैराकी में 12 वर्ष से कम तथा अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।