काशी के लक्खा रथयात्रा मेले की प्रशासनिक तैयारियां, सुरक्षा और भीड़ को लेकर मंथन
-अपर पुलिस आयुक्त ने मेला स्थल का किया निरीक्षण, पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे
वाराणसी, 05 जुलाई (हि.स.)। धर्म नगरी काशी के लक्खा रथयात्रा मेले की प्रशासनिक तैयारियां अन्तिम दौर में हैं। सात जुलाई से शुरू हो रहे रथयात्रा मेले में लाखों की भीड़ जुटने और उसकी सुरक्षा को लेकर अफसरों ने पूरी तैयारी की है।
हाथरस हादसे के बाद मेले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने अफसरों के साथ अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर से लेकर रथयात्रा स्थित मेला स्थल तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर चर्चा की। मंदिर के मुख्य पुजारी राधेश्याम पांडेय से रथयात्रा मेले की तैयारियों और भीड़ नियंत्रण पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी। इसके साथ ही मेले में महिला पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में और फायर ब्रिगेड के जवान तैनात रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि एक पखवाड़े तक बीमार रहने के चलते एकांतवास में रहने के बाद भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ छह जुलाई शनिवार को मनफेर के लिए भ्रमण पर निकलेंगे। सात जुलाई से काशी का विश्व प्रसिद्ध लक्खा रथयात्रा मेला भी शुरू हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।