अपर सत्र न्याययाधीश पीयूष सिद्धार्थ ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, 16 अगस्त (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर सत्र न्याययाधीश पीयूष सिद्धार्थ ने शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदियों को रिहा किये जाने के लिए बैरक टू बैरक कार्यक्रम के तहत बंदियों को शिविर लगाकर विधिक सहायता काे सजग किया।
जिला कारागार फिरोजाबाद में निरीक्षण के दौरान कुल 1558 बंदी पाये गये। जिनमें 1421 पुरुष, 75 महिला एवं 62 किशोर बंदी हैं। निरूद्ध महिला बंदियों के के साथ कुल नाै बच्चे रह रहे हैं। जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में भर्ती बंदियों से उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी ली।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।