कल्याणी नदी पार करते समय अधेड की डूब कर मौत
बाराबंकी, 27 सितंबर (हि.स.)। मसौली थाना क्षेत्र में पशुओं को चराकर घर लौट रहे एक अधेड़ की गुरुवार की सायं कल्याणी नदी पार करते में समय तेज बहाव में बह गए।
परिजनों को सूचना मिलते ही नदी में तलाश की परन्तु पता नहीं चला। शुक्रवार को गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम बिरौली निवासी अधेड़ रामसागर यादव(55) पुत्र तुलसीराम गुरुवार को कल्याणी नदी के किनारे पशुओं को चराने गया था, शाम को घर वापस के दौरान पशुओं को नदी पार कराने के बाद स्वयं नदी पार कर रहा था कि अचानक पैर फिसलने से नदी के बहाव में आ जाने से वह बह गया। परिजनों को जानकारी होते ही नदी में तलाश की, परन्तु मौसम खराब होने के साथ-साथ अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह कल्याणी नदी के पुल के नीचे जाल लगाया गया और गोताखोरों की मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।