एडीजी, आईजी, डीएम एवं एसएसपी ने बाबा औघड़नाथ मंदिर में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
एडीजी, आईजी, डीएम एवं एसएसपी ने बाबा औघड़नाथ मंदिर में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


मेरठ, 01 अगस्त (हि.स.)। बड़ी संख्या में कांवड़ियों द्वारा बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किए जाने को देखते हुए गुरुवार दोपहर को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने की हिदायत दी।

एडीजी मेरठ जोन धुव्रकान्त ठाकुर, आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा, मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी डॉ. विपिन ताडा गुरुवार दोपहर को बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां कांवड़ियोंं के आने-जाने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जलपान, प्रकाश व्यवस्था, कंट्रोल रूम आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी अधिकारियो ने बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। जिलाधिकारी व एसएसपी ने सिविल डिफेंस द्वारा लगाये गये शिविर का उद्घाटन भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story