अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप ने जिला कारागार का निरीक्षण किया
अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप ने जिला जेल का निरीक्षण किया
हरदोई, 19 जुलाई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वावधान में शुक्रवार काे अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप ने जिला कारागार का निरीक्षण किया । अपर जिला जज द्वारा जिला कारागार में इंडियन ऑयल की ओर से खेलों का उद्घाटन किया तथा बंदियों को खेल के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात अपर जिला जज द्वारा बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई तथा बंदियो से खान-पान के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। अपर जिला जज ने बंदियो से कहा कि धैर्य बनाये रखे और अपने मुकदमे की पूर्ण जानकारी अपने अधिवक्ता से लें। जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बंदियों की समस्या के समाधान के लिए लीगल एंड डिफेन्स काउंसिल से निःशुल्क विधिक सहायता के लिए प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी, डिप्टी जेलर ओमकार पांडेय, लीगल एड डिफेंस काउंसिल देवेन्द्र कुमार सिंह, पवन गुप्ता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।