अपर जिला जज ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

अपर जिला जज ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
अपर जिला जज ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण


अपर जिला जज ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण


प्रतापगढ़, 18 मार्च (हि. स.)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने सोमवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया एवं बंदीजन को विधिक जानकारी देते हुए जागरूक किया ।

जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि जिला कारागार में 925 बंदी निरुद्ध है जिसमें 853 पुरुष, 36 महिला तथा 36 किशोर बन्दी शामिल हैं । विचाराधीन महिला बंदियों के साथ छः बच्चे रह रहे हैं। सबसे छोटी बच्ची 01 वर्ष 02 माह की बताई गई जिसका नाम दिव्यांशी है । महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों का चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है ।

निरीक्षण के दौरान सचिव ने कारागार में कौशल विकास मिशन केन्द्र, पुस्तकालय, महिला बैरिक, बाल चक्र, पाक शाला , लीगल एड क्लीनिक , वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम सहित बैरकों तथा जेल परिसर की साफ सफाई , बन्दियों से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया गया । बंदियों से मिलकर उनके विचाराधीन फौजदारी मुकदमों और अपीलों के स्टेटस सम्बन्धी आवश्यक जानकारी ली गई , जिससे उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क विधिक सहायता दिलाई जा सके ।

जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट ने बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता व प्ली बार्गेनिन्ग के बारे में जागरूक किया । जेल विजिटर ने बंदियों को बताया कि जिन बंदियों के पास मुकदमें एवं अपीलों आदि की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता न हों तो ऐसे लोग प्रार्थना पत्र के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की माँग कर सकते हैं , इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा ।

उप जेलर अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिस बन्दी द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता की मांग लिखित या न मौखिक की जाती है उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की सुविधा ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दिलाई जाती है । उन्होंने बताया कि महिला बैरिक में महिला बन्दी के साथ जो बच्चे रह रहे हैं उनके स्वास्थ्य , व खाने कपड़े दूध आदि की पूरी व्यवस्था की जाती हैं । निरीक्षण के पूर्व बन्दीगण को सुबह का खाना दिया जा चुका था । निरीक्षण के दौरान सचिव ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जिन बंदियों के पास मुकदमें की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता नहीं हैं उनको चिन्हित करके उनके नाम पता पूर्ण विवरण सहित प्राधिकरण कार्यालय को लिखित में अवगत कराएं, जिससे ऐसे बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके ।

निरीक्षण के दौरान समाजसेवी रोशनलाल ऊमर वैश्य डायरेक्टर एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा उपलब्ध कराई गई ज्ञानोपार्जन हेतु पुस्तकों एवं छोटे बच्चो हेतु खिलौने , लिखने के लिए स्लेट, कांपियां एवं पिचकारी उपहार के रूप में अपर जिला जज द्वारा जेल में अपनी मां के साथ रह रहे बच्चों को दिया गया , बच्चे खिलौने पाने के बाद खुश हो गए ।

महावीर यादव चीफ लीगल एड डिफेन्स कौंसिल, अभय सिंह डिप्टी लीगल डिफेन्स कौंसिल, उप जेलर आफताब अंसारी एवं उप जेलर ध्रुव नारायण श्रीवास्तव उप जेलर लाला राम उप जेलर शारदा देवी आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story