'हर रविवार मच्छर पर वार, खत्म करेंगे डेंगू, मलेरिया, बुखार'

'हर रविवार मच्छर पर वार, खत्म करेंगे डेंगू, मलेरिया, बुखार'
WhatsApp Channel Join Now
'हर रविवार मच्छर पर वार, खत्म करेंगे डेंगू, मलेरिया, बुखार'


-अपर स्वास्थ्य निदेशक ने दिया बड़ा संदेश

-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें

- साफ-सफाई रखें, झोलछाप डॉक्टर से बचें

वाराणसी, 09 अप्रैल (हि.स.)। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मण्डल की अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव के अंतर्गत उमरहा गांव में पहुंची। गांव में उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का भौतिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने गाँव के प्रधान ऊदल पटेल व सचिव आशुतोष की मौजूदगी में वहां की नगीना, समीउल्ला, साहिम, राजेश, सुनीता व अन्य लोगों से जल निकासी, साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग, ब्लीचिंग आदि के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उमरहा एवं मोबाइल हेल्थ वैन से प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अवलोकन किया। अपर निदेशक डॉ. मंजुला सिंह ने कहा कि संचारी व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही बुधवार (10 अप्रैल) से विशेष अभियान के अंतर्गत स्रोत विनष्टीकरण, बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) लक्षण सहित टीबी, कुष्ठ आदि संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए घर-घर दस्तक अभियान की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि संचारी व मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए पूरे वर्ष अभियान चलना चाहिए। सभी अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें, झाड़ियां न उगने दें, जलजमाव न की स्थिति पैदा होने दें, रुके हुए पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल या लार्वा रोधी रसायन डालें, कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें, कोई भी बुखार का लक्षण दिखे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच एवं इलाज़ कराएं। झोलाछाप डॉक्टर से बचें। बाहर के दूषित भोजन पानी का सेवन न करें। उन्होंने ‘हर रविवार मच्छर पर वार, खत्म करेंगे डेंगू, मलेरिया, बुखार’ का संदेश दिया।

इस दौरान अपर निदेशक ने चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि डेंगू आधारित गतिविधियों ज़ोर दिया जाए। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान दिया जाए। चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को लगातार ट्रैक किया जाए। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार सिंह, अपर शोधाधिकारी, मंडलीय एंटोमोलोजिस्ट व बाॅयोलॉजिस्ट डॉ. अमित कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story