हाईस्कूल में आदर्श यादव व इंटर में सेजल गुप्ता ने मारी बाजी
जौनपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। जौनपुर में यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के सभी छात्राओं के इंतजार पर विराम लग गया है। शनिवार दोपहर बाद आये रिजल्ट आने के बाद बच्चों के मेहनत का रंग सामने दिखने लगा। पूरे उत्तर प्रदेश में 10 वीं का रिजल्ट 98.50 प्रतिशत व इंटर का 97.80 प्रतिशत रहा तो जौनपुर में 10वीं 97 प्रतिशत व इंटर में 96.20 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे।
हाईस्कूल में सिकरारा क्षेत्र के डॉ बीआर इंटर कॉलेज यादवाशगंज के दो छात्रों आदर्श यादव व महाबीर यादव टॉपर हैं। इन दोनों ने 600 में 582 अंक के साथ 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
इंटरमीडिएट में कुटीर इंटर कॉलेज चक्के की छात्र सेजल गुप्ता टॉपर रही है। इन्होंने 500 में 481 अंक के साथ 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सेकेंड टॉपर शिवांगी पटेल, दिव्यांश उपाध्याय, शिप्रा पांडेय,उज्ज्वल यादव, इन सब ने 500 में 480 अंक प्राप्त किये हैं। वहीं पर सिरकोनी क्षेत्र के राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा दुर्गा शुक्ला 93.5 प्रतिशत पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। छात्रों के इस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल भी अपने विद्यालय का नाम रोशन होने से गदगद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।