तदर्थ शिक्षकों ने सेवा समाप्ति के विरोध में काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
मीरजापुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के निर्णय के विरोध में गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) के बैनर तले शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांध अपने-अपने विद्यालयों में प्रदर्शन किया। साथ ही तदर्थ शिक्षकों को अन्यत्र समायोजित करने की मांग की।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह व महामंत्री रामबाबू शास्त्री ने तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के निर्णय का पुरजोर विरोध कर संघर्ष की घोषणा की है। संगठन ने सरकार के निर्णय को अव्यवहारिक बताया और इसकी निंदा की। जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। संगठन उनकी सेवा-सुरक्षा के लिए हर संभव संघर्ष करेगा। साथ ही सरकार से आग्रह किया कि तदर्थ शिक्षकों को निकालने के बजाय समायोजित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।