अभिनेता धर्मेन्द्र ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

अभिनेता धर्मेन्द्र ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
अभिनेता धर्मेन्द्र ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात


लखनऊ, 11 नवम्बर (हि.स.)। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया।

अभिनेता धर्मेंद्र ने गुरुवार से फिल्म इक्कीस की शूटिंग शुरू की थी। इस सिलसिले में वह लखनऊ में रह रहे हैं। इस फिल्म की कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन से प्रेरित है। शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मिलकर एक्टर काफी खुश नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ने ओडीओपी का उपहार देकर उनका स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार /दीपक

/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story