प्रदर्शनकारी छात्रों पर मुकदमा दर्ज होने पर जताया रोष
वाराणसी,07 नवम्बर (हि.स.)। साझा संस्कृति मंच के बैनर तले बनारस के बुद्धिजीवी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ छेड़खानी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर मुकदमा दर्ज होने पर रोष जताया है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर अशोक मुथा जैन के प्रतिनिधि अफसर को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक सप्ताह हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी न होने से पुलिस प्रशासन की अक्षमता साफ पता चलती है। दोषी खुलेआम घूम रहे हैं। दूसरी ओर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करके जांच और कार्यवाही की मांग कर रहे छात्रों पर ही मुकदमा दायर कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और छात्रों पर दर्ज मुकदऐं वापस नहीं लिए गए तो वृहद आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में वल्लभाचार्य पांडेय, किसान यूनियन नेता लक्ष्मण प्रसाद, डॉ अनूप श्रमिक, मृदुला मंगलम, डॉ नीता चौबे आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।