भाजपा ने मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर मनाया विजयोत्सव

भाजपा ने मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर मनाया विजयोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर मनाया विजयोत्सव


लखनऊ, 07 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल तथा एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिर एक बार मोदी सरकार के जयघोष के साथ पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर विजयोत्सव मनाया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी को भाजपा संसदीय दल के नेता, एनडीए संसदीय दल के नेता तथा लोकसभा के नेता के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं। जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ मोदी के साथ है, लगातार तीसरी जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है। नया भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा की ओर अधिक गति तथा शक्ति देने के लिए तैयार है।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर शुक्रवार को ढोल-नगाड़ों की थाप पर फिर एक बार मोदी सरकार के जयघोष के साथ पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नागरिकों के साथ आतिशबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया। भाजपा के झंडों को फहराते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम, भाजपा जिन्दाबाद तथा तीसरी बार मोदी सरकार से होगा विकसित भारत का सपना साकार के गगनभेदी नारों से कार्यकर्ताओं का विजयी जोश दिखा। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर विजय की बधाईंयां दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story