दो गो-तस्कर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्रवाई
गोरखपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)l पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा गैंग लीडर खरभान यादव उर्फ राहुल यादव पुत्र धर्मनाथ यादव निवासी ग्राम जंगल रसूलपुर नं02 अहिरवाती टोला थाना झंगहा गोरखपुर व गैंग के सदस्य के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। उक्त गैंग का लीडर खरभान यादव उर्फ राहुल यादव उपरोक्त अपने गिरोह के सदस्य प्रदुम्न आर्या पुत्र बबूना पासवान निवासी ग्राम सरया खुर्द थाना तमकुही राज जनपद कुशीनगर के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक व बुनियादी तथा अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर गो तस्करी जैसे अपराध करते हैं। उक्त गैंग के सरगना व सदस्यों के आपराधिक कृत्य से जनता में भय व आतंक व्याप्त है। गैंग लीडर खरभान यादव व गिरोह के 01 अन्य सदस्य के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।