आबकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गयी कार्यवाही
लखनऊ, 04 जुलाई (हि.स.)। ज़िला आबकारी अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों की तीन टीमों ने शहर के विभिन क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा पीने और पीलाने वालों तथा रात्रि 10 बजे के पश्चात मदिरा बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 12 की टीम ने चाइना बाज़ार, तुलसी सिनेमा के निकट तथा परिवर्तन चौक के आस-पास के क्षेत्रों में कार्यवाही की गयी।
आबकारी निरीक्षक सेक्टर 8, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 व आबकारी निरीक्षक सेक्टर 7 की टीम द्वारा आलमबाग, श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन के आस-पास क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इसी क्रम में हनीमेन चौराहा, ग्वारी चौराहा, विभूतिखंड मायरस हॉस्पिटल के निकट पार्क के आस पास क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पीने-पिलाने वालों व गुमटी आदि से छुपाकर देर रात तक बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान शराब की दुकानों के आस पास लगे ठेलो और ढाबों तथा स्टेशन व बस अड्डे के आस पास के इलाक़ों को विशेष रूप से चेक किया गया। अभियान के दौरान आबकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों दो व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। सार्वजनिक स्थानों पर पीने और पिलाने वालों तथा देर रात्रि तक शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।