आईटीआई के प्राचार्य पर कार्रवाई, जिलाधिकारी ने रोका वेतन

आईटीआई के प्राचार्य पर कार्रवाई, जिलाधिकारी ने रोका वेतन
WhatsApp Channel Join Now
आईटीआई के प्राचार्य पर कार्रवाई, जिलाधिकारी ने रोका वेतन


हमीरपुर,18 दिसम्बर (हि.स.)। एक परियोजनाओं की समीक्षा बैठक से नदारत रहने पर सोमवार को आईटीआई सरीला के प्राचार्य पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने वेतन रोकने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं के निर्माण में कोई भी उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हमीरपुर की कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित आईटीआई प्राचार्य सरीला का जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए, इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। नई सड़कों का निर्माण तथा पुरानी सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। जिन परियोजनाओं में संपूर्ण धनराशि मिल गई है उनको शीघ्र पूर्ण किया जाए। सभी प्रकार की परियोजनाओं में धनराशि व्यय होने के बाद उसका उपभोग प्रमाण पत्र अवश्य दिया जाए।

उन्होंने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं में जो धनराशि अवमुक्त की जा रही है उसके सापेक्ष भौतिक प्रगति अवश्य प्राप्त होनी चाहिए। ऐसी परियोजनाएं जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें नियमानुसार समय से हैंडओवर करने की कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला,सीएमओ डॉ गीतम सिंह,विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि व अधिशासी अभियंता तथा अन्य संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story