सीएम आवास पर महिला सांसद से अभद्रता मामले में दोषी पर हो कार्रवाई : मायावती
लखनऊ, 16 मई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली में महिला सांसद स्वाती मालीवाल के साथ हुए अभद्रता मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने महिला सुरक्षा की दृष्टि से इस घटना को गंभीर बताया है। इस मामले में उन्होंने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए। इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से ज़रूर सबक लेना चाहिए।
मायावती ने कहा कि आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर है। दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित है। ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।