लूट में लिप्त अपराधियों का सत्यापन कर की जाये कार्रवाई: डीजीपी
लखनऊ, 03 जनवरी (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर सभी जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान, पुलिस कमिश्रर को निर्देश दिए है कि लूट के अपराधों की गहनता से समीक्षा करते हुए अनावरित प्रकरणों का शीघ्र खुलासा किया जाये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और शत-प्रतिशत लूटी गई सम्पत्ति की बरामदगी की जाए। ऑपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थान, चौराहों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजारों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये। लूट की घटनाओं को दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पुलिस प्रबंध, मोबाइल पेट्रोलिंग की जाये। लूट की घटनाओं में लिप्त पेशेवर अपराधियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।